Barabanki News: देखें कैसे 5 सेकंड में पानी में समाया पक्का मकान, कई गांवों में बाढ़ का खतरा
Barabanki House Collapsed in River Video: बाराबंकी जिले में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिलहाल तो नदी का पानी खतरे के निशान से नीचे आ गया है, लेकिन कटान काफी तेज हो रही है. नदी की धारा कई नए गांवों में कटान करने लगी है. यहां तक कि एक पक्का मकान नदी में देखते ही देखते टूटकर समा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जिला प्रशासन और बाढ़ खंड के अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुटे हैं.