बाढ़ का पानी बना पिकनिक का अड्डा, फोम को नाव बनाकर नाचते घूमते नजर आए लोग
Jul 23, 2023, 19:09 PM IST
बाढ़ का पानी मुसीबत तो है ही, लेकिन पिकनिक का अड्डा भी बन गया है. बाढ़ का पानी गुजरात के जूनागढ़, अहमदबाद जैसे जिलों में कहर ढा रहा है.गलियों में सैलाब बह रहा है पर जल प्रलय को बच्चों ने पिकनिक बनाया. पानी में नाव बनाकर मस्ती करते नजर आए.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो