सैलाब में बह गए मकान-दुकान औऱ कारें, मंडी से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया
अमरीश कुमार त्रिवेदी Mon, 10 Jul 2023-7:06 pm,
Flood Warer: हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ से जो जल सैलाब आया है, वो मकानों, दुकानों, वाहनों और मवेशियों समेत सब कुछ बहाकर ले गया. मंडी के थुनाग का ऐसे ही एक प्रलयंकारी सैलाब का वीडियो दिख रहा है, जिसमें वो सब कुछ जमींदोज करते दिख रहा है. वहीं दूसरा वीडियो परवाणू इलाके का है, जहां गलियों से बहते बाढ़ के पाने में कारें बाइकें सब बहती दिखीं.