नाचते-नाचते जमीन में समा गए दर्जनभर लोग, देखें सांसें थाम देने वाला वीडियो
Jan 16, 2023, 15:00 PM IST
Ad
Dance Floor Caved In: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक डांस पार्टी के दौरान दर्जनों लोग अचानक जमीन में समा जाते हैं. दरअसल जिस फ्लोर पर वो नाच रहे हैं वो अचानक धंस जाता है. और देखते ही देखते दर्जन भर से ज्यादा लोग बड़े से गड्ढे में गिर जाते हैं.