बिल गेट्स ने चम्मच से गूंथा आटा, खुद रोटी बनाकर घी से खाई
Feb 03, 2023, 14:36 PM IST
Bill Gates Viral Video: माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स सोशल मीडिया पर चम्मच से आटा गूंथकर खुद ही रोटी बनाकर घी से खाते हुए दिखाई दिए. मशहूर शेफ ईटन बरनाथ के साथ उन्होंने रोटी बनाना सीखा और फिर भारतीय अंदाज में घी लगाकर इसे खाया. शेफ ईटन बरनाथ ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.