Video: 2 क्विंटल रसगुल्ले फूड विभाग ने गड्ढे में दबाये, लार टपकाते लोग देखते रह गए
Baghpat/Kuldeep Chauhan: दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग बागपत ने बड़ोत में मिलावटी चीजों के खिलाफ छापामरी अभियान चलाया. इस दौरान बड़ौत स्थित रामफल की दुकान पर छापा मारते हुए फूड विभाग ने दो कुंतल मिलावटी रसगुल्लों को जब्त कर उन्हें ट्रॉली में ले जाकर गड्ढे में दबवाया. इसके साथ ही साफ-सफाई न मिलने के कारण दुकानदार को नोटिस भी जारी किया.