दीपावली और धनतेरस के पहले फूड इंस्पेक्टरों ने पकड़ा 10 कुंतल नकली खोया
Fri, 21 Oct 2022-10:18 pm,
दीपावली (Deepawali) और धनतेरस के पहले नकली खोया (Nakli Mava) बनाने और उससे बनी जानलेवा मिठाइयों का चलन बढ़ गया है. लेकिन फूड इंस्पेक्टरों की टीम ने 10 कुंतल नकली खोया पकड़ा और उसे सबके सामने नाले में मिलवा दिया.