टॉयलेट में रखा गया खिलाड़ियों का खाना, यूरिनल के बगल में रखी पूड़ियां खाने को खिलाड़ी हुए मजबूर
Sep 19, 2022, 18:29 PM IST
Food In Toilet: सहारनपुर में खिलाड़ियों का बना खाना टॉयलेट में रखे होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पोर्ट्स स्टेडियम के शौचालय में पके हुए चावल एक बड़े से प्लेट में रखे दिखाई दे रहे हैं. सहारनपुर में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय अंडर-17 गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें खिलाड़ियों का भोजन बनाया गया और स्विमिंग पूल परिसर के शौचालय में रख दिया गया. यही भोजन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे तकरीबन 200 खिलाड़ियों को परोसा गया. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को परोसे जाने वाला चावल भी अधपका ही परोस दिया गया. इस सारे मामले की किसी ने वीडियो बना ली जो कि अब वायरल हो रहा है.