बिना तेल के ये छोले कुलचे कभी खाए हैं क्या, देखें VIDEO
Dec 04, 2022, 17:00 PM IST
लुधियाना के मशहूर छोले कुलचे (Ludhiana Chole Kulche) न खाए तो क्या किया. अमृतसर की नॉन छोले कुल्चे तो आपने सुने होंगे, लेकिन पंजाब में स्वादिष्ट लजीज व्यंजनों की बात करें तो लुधियाना शहर के 10 रुपये के छोले मुंह में पानी ला देंगे.