Micky Mouse Dosa: डोसा का यह नया रूप हो रहा वायरल, देखकर याद आएंगे बचपन के वो दिन
Micky Mouse Dosa Viral Video: 35 से 45 साल के आयु वर्ग में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जिसे बचपन में मिक्की माउस के कार्टून पसंद ना रहे हों. और अगर आप फिर अपने बचपन की यादें ताजा करना चाहते हैं तो एक शख्स इन दिनों अपने फूड स्टाल पर मिक्की माउस डोसा बनाकर बेच रहा है, जिसका लुत्फ लेने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. देखें यह वीडियो.