Lok Sabha by-Election: बीजेपी कहीं लड़ाई में नहीं है, जनता हमारे साथ है-ओपी राजभर
Jun 21, 2022, 13:16 PM IST
अजीत सिंह/आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में हर घड़ी चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बताया है. ओपी राजभर ने कहा कि गुड्डू जमाली भाजपा को जिताने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जनता सब समझती है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में अखिलेश नहीं आए, कोई बात नहीं पूर्वांचल के लिए मैं अकेले ही काफी हूं. राजभर ने कहा कि किसी नेता में हिम्मत नहीं है जो आरक्षण का मुद्दा उठाए. जो लोग सपा-बसपा को राहु-केतु कह रहे हैं समझ गए वह खुद वही हैं. उन्होंने कहा कि जो जिस लायक होता है वही बोलता है. ओमप्रकाश का बयान आजमगढ़ जीत का इतिहास रहा है. हम फिर जीतेंगे.