Agra: रेलिंग से गिरी विदेशी महिला पर्यटक, 1 घंटे तक दर्द में तड़पी, अस्पताल में तोड़ा दम
Sep 21, 2023, 18:13 PM IST
Agra News: आगरा के फतेहपुर सीकरी में बड़ा हादसा हो गया. शाही स्मारक के तुर्की सुल्तान महल के अंदर एक विदेशी महिला पर्यटक रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. वह काफी देर तक जमीन पर बेहोश पड़ी रही, लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची. घटना के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस आई, तब जाकर महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के समय एएसआई द्वारा लकड़ी की रेलिंग लगवाई गई थी. अनदेखी के कारण काफी समय से रेलिंग जर्जर हो रही थी, लेकिन उसे बदलवाया नहीं गया. इसी वजह से आज यह दर्दनाक हादसा हो गया.