Viral Video: दिल्ली की मार्केट में सोशल मीडिया लाइव कर रही विदेशी महिला से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वायरल
Oct 20, 2023, 17:36 PM IST
Delhi Foreign Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला से सोशल मीडिया लाइव के दौरान छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया है. व्लॉगिंग कर रही रशियन महिला से एक शख्स छेड़खानी करता है. छेड़खानी की यह पूरी घटना महिला के लाइव व्लॉग में कैद हो जाती है जो वायरल हो रही है.