Champawat By-Election Update:चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर हरीश रावत ने तोड़ी चुप्पी
Jun 06, 2022, 23:12 PM IST
चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है. अभी तक हरीश रावत हार पर चुप्पी साधे हुए थे लेकिन हरिद्वार में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने इस पर बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा कि चंपावत उपचुनाव का परिणाम पहले से तय था. मगर जिस तरह से जीत का मार्जन बढ़ाने की होड़ पूरी भाजपा सरकार में मची हुई थी उसके परिणाम, कांग्रेस से ज्यादा उत्तराखंड की राजनीति और उत्तराखंड के लिए चिंताजनक है. हालांकि हरीश रावत ने चुनाव में मिली करारी हार के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और कहा कि हार की जिम्मेदारी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे. हरीश रावत ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में मार्जन बढ़ाने के लिए लोकतंत्र को कुचला गया वो राज्य के लिए चिंताजनक है.