`...मुसलमानों ने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखीं`- यूपी के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल
Aziz Qureshi Controversial Statement: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे आप हमारे घर बाजार जला दो, उनकी दुकानें जला दो उनकी माओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनो की मांग का सिंदूर पोंछ दो, हमारी बहिनो के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथो में चूड़ियां नहीं पहन रखीं. 22 करोड़ में से एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नही.