Gopal Kanda Acquitted: एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या केस में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी
Jul 25, 2023, 12:27 PM IST
Gopal Kanda Acquitted in Geetika Suicide Case: 2012 के चर्चित एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में दिल्ली की राउज़ एवेनुए कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा और उसकी मैनेजर अरुणा चड्डा को बरी कर दिया है. गीतिका ने 5 अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में गोपाल कांडा 18 महीने जेल में भी रहा था.