Mulayam Singh Yadav Wife Sadhna Yadav: नहीं रहीं मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव, जानें कैसे शादीशुदा मुलायम साधना के करीब आए थे
Jul 09, 2022, 17:50 PM IST
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का निधन हो गया है. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चार दिनों से भर्ती थी. साधना यादव को फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि साधना यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. मुलायम सिंह यादव की पहली शादी मालती देवी से हुई थी. अखिलेश यादव मालती देवी के ही बेटे हैं. पहली पत्नी होते हुए मुलायम सिंह यादव साधना यादव के कैसे करीब आए ... इस वीडियो में देखिये पूरा किस्सा. दरअसल इटावा के बिधुना की रहने वाली साधना गुप्ता की शादी 1986 में फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से हुई थी. शादी के बाद साधना ने बेटे प्रतीक जो जन्म दिया था. प्रतीक यादव के जन्म के करीब दो साल बाद ही साधना और चंद्रप्रकाश ने एक दूसरे तालाक ले लिया. इसके बाद साधना गुप्ता तत्कालीन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के संपर्क में आईं.