सहारनपुर में आम के बाग में दिखे चार तेंदुए, चमकती आखों के साथ वीडियो हुआ वायरल
Saharanpur : एक या दो नहीं बल्कि चार तेंदुए नजर बाग में आ गए और ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. सभी ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. उन्हें खौफ है कि जंगल के रास्ते अगर गए बाग या खेतों में तो कहीं तेंदुए का शिकार न बन जाए. हम बात कर रहे हैं सहारनपुर जनपद के जहां अभी तक थाना गंगोह के क्षेत्र में अलग-अलग जगह में नजर आ रहा था और अब आज सहारनपुर जनपद के ही थाना नागल क्षेत्र के गांव पनियाली कासिमपुर के आम के बाग में एक या दो नहीं तीन से चार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि आम के बाग मे एक के पीछे एक तेंदुआ नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने हालांकि इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी लेकिन पिछले काफी समय से सहारनपुर जनपद के गंगोह, नकुड और अब नागल में तेंदुआ नजर आ रहे हैं और वन विभाग के हाथ खाली हैं या यह कह वन विभाग आश्वासन तो दे रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो है. फिलहाल ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. वह अब अपने खेतों और बाग में जाते हुए दहशत में दिखाई देते हैं. वहीं विद्वान विभाग की एक टीम नागल पहुंच गई है और एक्टिव मोड पर है.