Basti News: भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत, 3 घायल
Jun 16, 2022, 14:57 PM IST
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में थाना क्षेत्र कप्तानगंज में स्थित खजुहा के पास नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चालक सहित एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. कार सवार गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बता दें कि यह हादसा बीती रात हुआ. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत के अलावा एक बच्ची समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि यह हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार घंटों तक कार में ही फंसे रहे.