Kanpur house collapse Video: नीचे से गुजर रही मेट्रो टनल और ऊपर बना चार मंजिला मकान, ढहने में नहीं लगी देर
Kanpur Video: कानपुर के हरबंसमोहाल थाना क्षेत्र में देर रात बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, मेट्रो टनल निर्माण के कारण चार मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. अभी तक 52 फिट ही मेट्रो टनल का निर्माण हुआ है. तीन पहले एक मकान के फर्श में अचानक 20 फिट गहरा गड्ढा हो गया था. उस समय मकान के अंदर एक युवक तख्त पर बैठा था तभी फर्श में 20 फीट गड्डा होने से वह नीचे चला गया था. जिसके कारण उसको हल्की सी खरोंच आई थी. बताया जा रहा है कि ये मकान 100 साल पुराने बने हुए है. अब मेट्रों टनल के निर्माण के कारण कई मकानों में दरारे आ गई है. इसी के चलते नाराज क्षेत्रीय पार्षद ने दो दिन पहले धरना प्रदर्शन किया था.