Mainpuri Big News: खुदाई में मिले महाभारत काल के दर्जनों हथियार, पुरातत्व विभाग की टीम शोध में जुटी
Jun 25, 2022, 17:05 PM IST
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में खेत में खुदाई के दौरान लगभग 4000 साल पुराने हथियार मिले हैं. इन हथियारों को भगवान श्री कृष्ण के काल यानी द्वापर युग का बताया जा रहा है. द्वापर युग कालीन हथियार मिलने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और पुरातत्व विभाग की टीम को बुलाया गया. पुरातत्व विभाग की टीम के मुताबिक ये हथियार करीब 4 हजार साल पुराने हैं और महाभारत काल के हो सकते हैं. बता दें कि मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह अपने खेत को समतल कर रहे थे. खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे, इसी दौरान उन्हें खेत में कुछ हथियार मिलने की जानकारी प्राप्त हुई. पुष्पेंद्र सिंह ने जमीन से मिले हथियारों को सोने और चांदी के समझकर घर पर रख लिया लेकिन खेत पर मिले हथियारों की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसके बाद हथियार मिलने की सूचना एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल को भी हुई और इस तरह से पुरातत्व विभाग की टीम इस पूरी घटना से जुड़ गई.