Agra News: ताज नगरी में फ्रेंच कपल ने वैदिक मंत्रों के साथ लिए सात फेरे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Agra French Couple Marriage: आगरा में ताजमहल के दीदार के बाद एक फ्रेंच कपल ने हिंदू धर्म से प्रभावित होकर वैदिक मंत्रों के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर शादी रचाई. उन्होंने एक होटल में पंडित बुलाकर ये शादी रचाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.