मार्च में हो रही बर्फबारी, गर्मी की छुट्टियों में इन जगहों पर लें स्नोफॉल का मजा देखें Viral Video
Mar 25, 2023, 13:18 PM IST
Snowfall Viral Video : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर सिक्किम तक ताजा बर्फबारी का दौर है. बर्फबारी का ऐसा ही सिक्किम का है. बर्फ से लदे पहाड़ और सड़क दिखाई दे रही हैं,बीआरओ क्रेन से सड़क पर जमी बर्फ हटाने का काम कर रहा है. भारतीय सेना की टुकड़ी हटा रही है बर्फ. अटल टनल और रोहतांग के पास भी ताजा बर्फबारी हुई है.