दोस्त को पानी में भिगो भिगोकर लिया बदला, वीडियो देख दोस्ती से कर लोगे तौबा
Viral Video: दोस्तों की दोस्ती भी मजेदार होती है तो वहीं उनके मजाक भी बेहद भद्दे होते हैं. इस वीडियो में ही देखिये कैसे कुछ लड़के अपने दोस्त को पानी में भिगो-भिगोकर उससे बदला ले रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं...दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है.