Frog: देखें कैसे शिकारी खुद बन गया शिकार
Nov 16, 2022, 07:54 AM IST
Fly Hunt Fly Viral Video: हौसला और हिम्मत हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे जब एक मेंढक ने मक्खी का शिकार करने की कोशिश की तो मक्खी ने हिम्मत दिखाते हुए ऐसी उड़ान भरी कि मेंढक ही हवा में लटक गया. यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.