Funny Viral Video: बारिश से बौखलाया `रावण`, बोला- ये देवता मुझे चैन से मरने भी नहीं दे रहे हैं.
Oct 06, 2022, 18:36 PM IST
बाराबंकी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रावण का रोल करने वाला कलाकार भगवान इंद्र पर गुस्सा करता नजर आ रहा है. भारी बारिश ने युद्ध में खलल डाला तो रावण ने देवताओं को खरी-खोटी सुनाई. वीडियो में आप सुन करते हैं कि वह कहता दिख रहा है- देवता मुझे चैन से जीने-मरने नहीं दे रहे. रावण के गुस्से का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला कस्बा बदोसराय के रामलीला मैदान का है.