मालकिन ने नाखून काटने के लिए जैसे ही लगाया कटर, ड्रामेबाज कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल
Oct 27, 2022, 09:27 AM IST
Funny dog: सोशल मीडिया पर कुत्त्तों के मजेदार वीडियो को बेहद पसंद किया जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपनी मालकिन के साथ बैठा है, मालकिन जैसे ही कुत्ते के नाखून काटने के लिए कटर पैरों पर लगाती है कुत्ता बेहोश होने की एक्टिंग करने लगता है. कुत्ते की इस हरकत को देखकर लोगों की हंसी छुट जाती है. देखिए ये मजेदार वीडियो....