तड़पती मछली को खाने वाली थी बिल्ली, हीरो बनकर आए कुत्ते ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले ये डॉगी बड़ा अच्छा है...
Oct 12, 2022, 12:30 PM IST
Emotional Dog video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को खुब प्यार दिया जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली टब से बाहर गिरे मछली को खाने के फिराक में थी. इसी दौरान वहां एक कुत्ता आ जाता है और उस मछली को उठाकर वापस में टब में डाल देता है. कुत्ते की इस दरियादिली की वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो....