प्रेमी जोड़ी ने खाने के बिल से बचने की लगाई गजब तरकीब, गर्लफ्रेंड की दोस्त बन गई उल्लू
Viral Video: रेस्टोरेंट में खाना खाना और मजे करना, भला किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन बात आती है कि बिल कौन देगा, तो बस बिल देने से बचने के लिए गर्ल फ्रेंड और उसके बॉय फ्रेंड ने ऐसी तरकीब लगाई कि दोनों ने रेस्तरां में खाना खाया, खूब मजे किये और जब बिल की बारी आई तो लड़के ने गर्ल फ्रेंड की दोस्त का ऐसा उल्लू बनाया कि दोनों ही बिल देने से बच गए. इस वीडियो को आखिर तक देखें तभी पूरा मामला समझ आएगा.