कल्लू मामा ने मेरा दिल ये पुकारे वाले गाने पर किया ऐसा डांस, पाकिस्तानी लड़की निकल गई कोसों पीछे
Dec 15, 2022, 13:09 PM IST
Kallu Mama Funny Dance: लगा मंगेश्कर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर जैसे ही एक पाकिस्तानी लड़की ने अपनी रील वीडियो बनाई ये गाना ट्रेंड में आगया. इसी गाने पर एक शख्स ने नया वीडियो बनाया जिसे पुराने से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और जमकर वायरल किया जा रहा है. देखिए ये वीडियो....