Funny Monkey Video Clips: देखें शराब और शबाब के शौकीन बंदर को
फर्रुखाबाद: शराब के नशे में इंसान तो झूमते हुए देखे होंगे लेकिन शराब न मिलने पर बंदर का आतंक. ज़ी मीडिया पर दिखाई देगा यह बंदर जब तक शराब ना मिल जाए तब तक सरकारी ठेकों पर उत्पात मचाने से नहीं चूकता. ऐसा नहीं कि यह बंदर शराब के नशे को नहीं समझता. लोग कहते हैं कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद लेकिन बंदर साहब शराब का स्वाद जरूर जानता है. इस बंदर को देखिए जो शराब की दुकान में इतना आतंक रखे हैं.