Funny Video: नहीं देखी होगी कुत्ते बिल्ली की ऐसी लड़ाई, बिल्ली ने कुत्ते को किया नॉकआउट
Nov 07, 2022, 10:27 AM IST
Cat dog Fight Funny Video: अक्सर हम सभी ने कुत्ते बिल्ली की लड़ाई देखी होगी और होता यह है कि कुत्ता बिल्ली पर भारी पड़ता है. और बिल्ली को दुम दबाकर भागना पड़ता है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि कोई बिल्ली कुत्ते पर भारी पड़ जाए और उसे जोरदार पटखनी दे दे. इस वीडियो में देखिए कैसे एक बिल्ली कुत्ते को धोबी पछाड़ दाव लगाकर चित कर देती है.