Funny Video: आदमी बच्चों की देखरेख के साथ घर का काम कैसे निपटाते हैं, देखिए मजेदार वीडियो
Oct 11, 2022, 17:54 PM IST
Amazing Father Viral Video: कहते हैं जब घर के काम की जिम्मेदारी आ पड़ती है तो आदमी कैसे भी उसे निपटा ही लेते हैं, और इस वीडियो को देखकर आप भी एक बार फिर यही कह उठेंगे. देखिए इस वीडियो में कैसे एक शख्स बर्तन धोने के साथ साथ ही बच्चे को नहला रहा है, और बर्तन भी साफ करता जा रहा है यानी एक साथ दो अलग-अलग काम और ऐसा केवल पुरुष ही कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर यही कमेंट कर रहे हैं Man will always be a man.