Funny Video: साहब, इंसान इतना कमजोर भी नहीं होता लेकिन `जिम्मेदारियां` भारी होती है !
Nov 04, 2022, 07:18 AM IST
Dance Party Funny Video: सोचिए अगर आप डांस पार्टी में उत्साहित होकर अपनी भारी-भरकम प्रेमिका या पत्नी को उठाने की कोशिश करें और ऐसा करते वक्त आप खुद ही गिर जाए तो क्या होगा. जाहिर है पार्टी में मौजूद लोग बहुत हसेंगे. ऐसा ही हुआ इस शख्स के साथ, जो पार्टी की मस्ती में यह भूल गया कि उसकी पत्नी बहुत भारी है. वह जोश जोश में उसे उठाने लगा और उसे लेकर गिर पड़ा. उसके बाद क्या हुआ आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं.