Donkey: गधे ने लिया मालिक से पिटाई का बदला, वीडियो वायरल
Nov 14, 2022, 07:54 AM IST
Donkey Viral Video: कहते हैं जैसी करनी वैसी भरनी. हालांकि कभी-कभी कर्मों का फल मिलने में देरी होती है, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि अगर कोई बुरा करे तो उसे तुरंत उसका फल मिल जाए. इस वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स अपने गधे को बुरी तरह से पीट रहा था, फिर अचानक ही पलड़ा पलट गया. गधे ने उस शख्स का पैर मुंह में दबा लिया और उसे बुरी तरह से घसीटा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.