Funny Video: नई कार को रास नहीं आई घर में खड़ी पुरानी बाइक्स, घुसते ही कर दिया सफाया
Oct 08, 2022, 12:42 PM IST
Funny Driving Video: जब भी हम कोई नया वाहन या स्कूटी आदि लेते हैं तो सब लोग उसका स्वागत करते हैं. उसके साथ पिक्चर क्लिक करते हैं, लेकिन जब एक शख्स अपनी नई कार को लेकर घर पहुंचा तो कुछ ऐसा हो गया जिसकी किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी. घर में घुसते ही अचानक वह कार से नियंत्रण खो बैठा और कार घर में खड़ी दूसरी बाइकों पर चढ़ गई और उन्हें बुरी तरह कुचल डाला. गनीमत इस बात की रही कि कार पलटी नहीं और शख्स घायल होने से बच गया.