वायरल हुआ लैंड करा दो भाई का ‘फीमेल वर्जन’, लोग बोले- काटो ओवर एक्टिंग का पैसा
Wed, 17 Mar 2021-10:09 am,
आप सभी को पैराग्लाइडिंग (Paragliding) वाला बंदा तो याद होगा ही ? अब इसी का एक ‘फीमेल वर्जन’ सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपको ‘लैंड करा दे वाला भाई’याद आने वाले है. जैसे ही पैराग्लाइडिंग शुरू होती है, वैसे ही महिला कुछ ना कुछ बोलना शुरू कर देती है. कभी वो पैराग्लाइडिंग वाले भइया धीरे चलने को कहती है, तो कभी बोलती है भइया मुझे जल्दी नीचे उतार दो. कई यूजर्स का कहना है कि ओवर एक्टिंग का पैसा काटो!