Viral Video: रेफरी निकला बॉक्सर का `बाप`, कहना नहीं मानने पर रिंग में ही बुरी तरह धुन डाला
Boxing Viral Video: कोई भी खेल हो...प्लेयर्स द्वारा गलती किए जाने पर उनकी गलती बताना और सही निर्णय देना रेफरी का काम होता है, लेकिन तब क्या हो जब एक रेफरी को इतना गुस्सा आ जाए कि वह प्लेयर्स को पीट डाले. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रेफरी बॉक्सिंग रिंग में इतना गुस्सा हो जाता है कि एक खिलाड़ी को बुरी तरह से पीटने लगता है.