G 20 Delhi: 24 घंटे में विश्व को ये 4 बड़े संदेश देकर भारत ने अपनी ताकत दिखा दी
Sep 10, 2023, 10:45 AM IST
G-20 Summit Breaking News Live Update: दिल्ली में जारी जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) का आज आखिरी दिन है. जी-20 के सदस्य देशों के नेता आज सबसे पहले राजघाट गए और वहां महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी नेता भारत मंडपम लौटेंगे. जहां पौधारोपण का कार्यक्रम है. इसके बाद सम्मेलन का तीसरा सेशन शुरू होगा, जिसका नाम वन फ्यूचर है. ये सेशन करीब 2 घंटे का होगा. इसके बाद सभी लीडर नई दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार करेंगे, जिसकी मंजूरी शनिवार को ही दे दी गई है. जी-20 शिखर सम्मेलन की हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां.