G-20 in Varanasi: बेहद अनोखे अंगवस्त्रों से होगा मेहमानों का स्वागत, ये खास कलाकारी बढ़ाएगी काशी का मान
Feb 27, 2023, 08:10 AM IST
G-20 in Varanasi: G-20 के मेहमानों की बैठकें वाराणसी में भी होनी है. ऐसे में विदेशी मेहमानों के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. उनका स्वागत बनारसी साड़ी के अलावा खास तरह के अंगवस्त्र से भी किया जाएगा, जिसे बनाने में यहां के बुनकर व्यस्त हैं , अलग-अलग रंगों और विभिन्न डिजाइन में अंगवस्त्र तैयार किए जा रहे हैं. इसमें तिरंगा थीम का भी इस्तेमाल किया गया है. जल्द ही इसके सैम्पल स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएंगे. उसके बाद जिस डिजाइन पर मुहर लगेगी, उसे विदेशी मेहमानों के लिए तैयार किया जाएगा.