धरती पर स्वर्ग देखना है तो वीडियो देखो, जमीन की जन्नत जम्मू-कश्मीर
श्रीनगर के प्रसिद्ध डल में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के सामने कई तरह के रंग मंच के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस सिलसिले में श्रीनगर के डल झील में लाजवाब अंदाज में कश्मीरी नगमा और देश के गीतों पर स्थानीय जल खेलों के खिलाडियों और कलाकारों ने जी-20 बैठक में पेश किए. कार्यक्रमों का रिहर्सल के दौरान खूबसूरत प्रदर्शन पेश किया गया.