G20 Summit Update: `यह सबको साथ मिलकर चलने का समय`, जी20 के संबोधन में बोले पीएम मोदी
PM Modi Speech in G20 Summit: जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप की घटना पर दुख जताया. इसके बाद पीएम मोदी ने कोविड का उदाहरण देते हुए कि जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी हरा सकते हैं.