आखिरकार झुक गया गालीबाज Shrikant Tyagi, महिला को बताया अपनी बहन और मांगी माफी
Aug 10, 2022, 11:36 AM IST
नोएडा: गालीबाज श्रीकांत त्यागी का महिला से माफी मांगते वीडियो वायरल हुआ है. वह अब पीड़ित महिला को अफनी बहन बता रहा है और कह रहा है कि आवेश में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया, जो उसे नहीं करना चाहिए था. हिरासत में आने के बाद अब श्रीकांत त्यागी का कहना है कि महिलाओं का सम्मान सबसे पहले होना चाहिए.