सनी-अमीषा की जोड़ी ने मचाया गदर, एक साथ किया भांगड़ा
Jul 27, 2023, 18:52 PM IST
Gadar 2: वायरल वीडियो में नजर आ रहे है. गदर 2 के स्टार कास्ट सनी देओल और अमीषा पटेल. बीते दिन सनी-अमीषा अपनी मूवी गदर के प्रोमोशन के बीच स्पॉट हुए. दोनों की जोड़ी किसी पंजाबी कपल से कम नहीं लग रही थी. दोनों का स्वागत बैंड बजाकर किया गया, वहीं दोनों ने एक साथ भांगड़ा भी किया.