WATCH:Aarju Dhillon ने Gagan Haryanvi के राजस्थानी गाने पर साड़ी में किया ऐसा डांस, चारों हो रही चर्चा!
Nov 09, 2022, 15:45 PM IST
Aarju Dhillon Ka Viral Dance:गगन हरियाणवी का एक राजस्थानी गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. सेंट राजस्थानी डीजे सॉन्ग पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. हरियाणवी डांसर आरजू डिलौन ने भी इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है. उन्होंने साड़ी में इस गाने पर शानदार डांस किया है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.