GameOver : चेतन शर्मा के जी न्यूज पर हुए स्टिंग ऑपरेशन में धमाकेदार बातें सामने आईं
Feb 14, 2023, 21:18 PM IST
#GameOver BCCI चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद विशेषज्ञों ने भी सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों ने उन्हें सबसे कमजोर चयनकर्ता बताया है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्रिकेट के बाजारीकरण का नतीजा है.