Ganesh Chaturthi 2023: 18 को या 19 सितंबर को....जानें कब है गणेश चतुर्थी, ऐसे करें मूर्ति स्थापना तो बन जाएंगे सारे काम
Ganpati Murti Sthapna Vidhi: गणेश चतुर्थी 18 सितंबर को है या फिर 19 सितंबर को...इस बात को लेकर विभिन्न कलेंडर और पंचांगों में एक बार एक राय नहीं बन रही है. तो आइये इस वीडियो में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी आपको बता रहे हैं गणेश चतुर्थी की सही तारीख और मूर्ति स्थपना की सही और पूरी विधि. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि किस तरह के गणेश भगवान की गणेश चतुर्थी पर स्थापना की जानी चाहिए.