Ganesh Utasav : गणेश उत्सव पर बप्पा की ऐसे करे भव्य सजावट, बढ़ जायेगी रौनक
Sep 13, 2023, 22:20 PM IST
Ganesh Utsav Jwellery: इस साल पिंपरी चिंचवड की ज्वेलरी शॉप में गणेश जी को सजाने के लिए ढेरों सोने-चांदी के आभूषण बाजार में उपलब्ध हैं. ये आभूषण लगभग 1200 प्रकार के हैं. गणेश मुकुट, मोदक, अंगूठी, मुसक, हाथी, त्रिशूल परशु, दूर्वा हार विभिन्न प्रकार के उपलब्ध हैं. विशेष रूप से ये सोने के दूर्वा हैं. हमारे प्रतिनिधि ने गणेश के लिए उपलब्ध इन आकर्षक आभूषणों की समीक्षा की है. देखिए वीडियो.