Lucknow: ऐसे पकड़ा गया गैंगस्टर संजीव जीवा का हत्यारा, कोर्ट कैंपस ने वकीलों ने धुनाई की
Jun 07, 2023, 18:33 PM IST
Sanjeev Jeeva's killer: गैंगस्टर संजीव जीवा को कोर्ट कैंपस में ही गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मौके से ही संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva) के हत्यारे को पकड़ लिया. इस दौरान वकीलों ने जीवा के हत्यारे की जबरदस्त धुनाई कर दी. इसके बाद वकीलों ने कोर्ट के बाहर धरना दिया. Watch Video.