Sanjeev Jeeva VIDEO : गैंगस्टर संजीव जीवा का बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुराना वीडियो वायरल हुआ तो उठे सवाल
Sanjeev Jeeva Murder : गैंगस्टर संजीव जीवा को बुलेट प्रूफ जैकेट न पहनना भारी पड़ा.संजीव जीवा हमेशा बुलेट प्रूफ जैकेट में कोर्ट आता था, लेकिन आज उसने इनकार कर दिया.जीवा का 2019 के कोर्ट में आने का वीडियो वायरल.तब बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे संजीव जीवा. लेकिन आज गर्मी में उसने जैकेट पहनने से मना किया और मारा गया.